एक्जीक्यूटिव क्लब

द मार्जिनलाइज्ड एक्जीक्यूटिव क्लब का सदस्य बनें

इस योजना के तहत आपको रूपये 70,000 की राशि जमा करनी होगी. इस योजना के तहत बने सदस्य दो किताबें (नॉन फिक्शनल) प्रकाशित करने की संस्तुति कर सकते हैं, या हमारे दवारा प्रकाशन की सूची में शामिल किन्हीं दो किताबों का स्पांसरशिप हासिल कर सकते हैं.

आपको इन दो प्रकाशित किताबों की बिक्री से हुए शुद्ध लाभ का 20% वापस कर दिया जायेगा. आप 5 साल के बाद जब चाहें अपनी सद्स्यता वापस ले सकते हैं, सदस्यता वापसी के साथ आपको आपकी राशि भी वापस कर दी जायेगी.

आपको सदस्य के रूप में 1,000 रुपये मूल्य की किताबें हर वर्ष भेजी जायेंगी. सदस्यों को हमारे यहाँ से प्रकाशित या वितरित होने वाली किताबों पर 40% की विशेष छूट भी होगी. सभी सदस्यों को स्त्रीवादी पत्रिका ‘स्त्रीकाल, स्त्री का समय और सच’ की सदस्यता भी साथ ही हासिल हो जायेगी, जिन्हें पत्रिका के हर अंक भेजे जायेंगे.

इसके साथ ही ‘द मार्जिनलाइज्ड’ (गैरसरकारी सामाजिक संस्था, सोशायटी एक्ट, 1860 के तहत पंजीकृत) के प्रकाशन तथा अन्य प्रभागों द्वारा होने वाली शोध या अन्य परियोजनाओं में आपकी राय और आपके मत आमंत्रित किये जायेंगे.

सदस्यता के लिए वर्ष की गणना एक अप्रैल से 31 मार्च तक होगी. 5 साल बाद सदस्यता वापसी के लिए 6 महीने पहले लिखित सूचना देनी होगी, यदि सदस्यता वापस लेते हों तो. यदि किसी किताब के लेखक या संपादक आप स्वयमं होंगे तो रॉयल्टी की राशि अलग से होगी

नोट: प्रकाशन के लिए संस्तुतित दो किताबों के प्रकाशन का अंतिम निर्णय संपादकों और संस्था के कार्यकारी समिति की होगी.

डिपोजिट के लिए बैंक अकाउंट :
Account detail : Name : The Marginalised (MIARMS)
Current account no : 3792201000016,
Canara Bank
Branch : Badbadi, Wardha, Maharashtra- 442102
IFSC: CNRB0003792

डेबिट कार्ड, पेटीएम से ट्रांसफर करने के लिए क्लिक करें:

X